दिवंगत वामपंथी युवा नेता सोमनाथ सरकार की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

author-image
New Update
दिवंगत वामपंथी युवा नेता सोमनाथ सरकार की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोनाकाल मे रक्त की कमी के मद्देनजर इन दिनों पुरे बंगाल मे विभिन्न संगठनों की तरफ से रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी शिविरो के आयोजन का मकसद शिल्पांचल मे रक्त की कमी को दुर करना है। इसी क्रम मे आज दिवंगत वामपंथी युवा नेता सोमनाथ सरकार की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन वामपंथी युवा डीवाईएफआई द्वारा खांदरा विकलांगता केंद्र के सामुदायिक हॉल में किया गया था। इस रक्तदान शिविर मे छह महिलाओं समेत 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एकत्रित रक्त को दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल के ब्लड बैंक में दान कर दिया गया। शिविर का उद्घाटन रानीगंज विधानसभा के पूर्व वाम विधायक रूण दत्ता ने किया। सभी रक्तदाताओं को उपहार के रूप में पेड़-पौधे और मास्क, सैनिटाइजर दिए गए। विदित हो कि युवा नेता सोमनाथ सरकार की 27 अगस्त 2006 को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। तब से हर साल इस दिन संस्था द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।