New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या पाँच स्थित आठ नम्बर फुटबॉल मैदान में रविवार के दिन स्वर्गीय देवाशीश घटक स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया। जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस के तरफ से। ये क्रिकेट मुकाबला 19 फरवरी से आरंभ हुआ था। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 8 टोमो ने हिस्सा लिया था।
इस पुरे क्रिकेट मुकाबले का आयोजन शेख शमसेर (भूट्टू) के देख रेख मे किया गया। आज के इस फाइनल मुकाबला बुर्णपुर एकादस और दोहमानी एकादस के बिच खेला गया। पहले बैटिंग करते हूवे बुर्णपुर एकादस ने 10 ओवर मे 133 रन बनाये दूसरी पारी खेलते हुए दोहमानी एकादस की टीम 10 ओवर मे 78 रन मे ऑल आउट हो गई। बुर्णपुर एकादस ने 56 रन से दोहमानी एकादस को हराया।
मैन ऑफ़ दा मैच बुर्णपुर एकादस टीम का रवि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और मैन ऑफ़ दा सीरीज दोहमानी एकादस टीम के अमित को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बुर्णपुर एकादस टीम ने विजय ट्रॉफी अपने नाम किया। विजयता टीम बुर्णपुर एकादस को पुरुष्कार राशि 50000 हजार और ट्रॉफी प्रदान की गई उपवीजयता दोहमानी एकादस टीम को राशि के रूप मे 30000 हजार और ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरिराम सिंह ने बताया कि बुर्णपुर की टीम ने बहुत अच्छा खेल प्रदर्शन किया। आज खेला गया क्रिकेट टूर्नामेंट में देवाशीष घटक के साथ आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अभिजीत घटक, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, ज़िला सभाधिपति सुभद्रा बाउरी, बिस्वानाथ बाउरी, गुरुदास चटर्जी, आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सह ब्लाक एक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी, एमआईसी दिबेंधु भगत, जामुड़िया बोरो एक के चेयरमैन शेख शानदार, ब्लॉक एक की महिला अध्यक्ष राखी कर्मकार, प्रदीप मुखर्जी, अनिमेष बैनर्जी, भोला हेला, प्रभात बैनर्जी, मृदुल चक्रवर्ती, अब्दुल हाउस आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
today latest news
jamuriya
news
Samachar
bengalnews
breaking news
News Updates
daily news
hindi samachar
today hindi news
Daily News Update
WESTBENGAL
Asansol Municipal Corporation
Cricket Tournament