देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आया करीब 9 बिलियन डॉलर का उछाल

author-image
New Update
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आया करीब 9 बिलियन डॉलर का उछाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन सितंबर को समाप्त सप्ताह में 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी। विदेशी मुद्रा भंडार इससे पिछले 27 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 16.663 अरब डॉलर बढ़कर 633.558 अरब डॉलर हुआ था। इस वृद्धि का मुख्य कारण विशेष आहरण अधिकार होल्डिंग्स में वृद्धि होना था।