मोदी सरकार में अल्पसंख्यक 100 फीसदी हैं सुरक्षित : इकबाल सिंह

author-image
New Update
मोदी सरकार में अल्पसंख्यक 100 फीसदी हैं सुरक्षित : इकबाल सिंह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में अल्पसंख्यक 100 फीसदी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में नफरत की घटना बढ़ने की जो कहानी गढ़ी जा रही है वह गलत है।

लालपुरा ने कहा, झूठी कहानी गढ़ कर अल्पसंख्यकों के मन में डर बैठाना गलत है। पिछले हफ्ते ही राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले लालपुरा ने कहा, झूठी कहानी गढ़ कर अल्पसंख्यकों के मन में जो असुरक्षा की भावना भरी जा रही है, उसे समाप्त करना उनकी प्राथमिकता होगी।

दरअसल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों और सिविल सोसाइटी द्वारा भाजपा शासित मौजूदा केंद्र सरकार में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की घटनाओं में कथित वृद्धि पर केंद्र की आलोचना के बाद लालपुरा ने ये टिप्पणी की है।