रूपनारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद

author-image
New Update
रूपनारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोर गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर पुलिस को देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चोरी के आरोप में गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अल्लाडीह से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी के सामानों की बरामदगी की गई। बता दे रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेब मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर गुरुवार देर रात अल्लाडीह से चोर गिरोह का पर्दाफाश कर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सालानपुर थाना क्षेत्र के जेमहारी निवाशी सुमन दत्ता(19), मिलन नाग(20) एंव रज्जाक नगर निवाशी एमडी यशीन बताया जा रहा है। वही गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 2 जोड़ी गोल्ड ईयर रिंग, एक सोने की अंगूठी, दो सोने की नाक का, एक चांदी की गणेश मूर्ति, 15 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, दो पानी के मोटर, दो बड़ी बैटरी, दो साईकिल, एक इंडक्शन चूल्हा, एक सेल्लिंग फैन सहित तीन चोरी की मोटर साइकिलें(होंडा शाइन, सीबी शाइन125, हीरो सुपर स्प्लेंडर)की बरामदगी की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रूपनागर में हुये चोरी के मामले में दर्ज शिकायत सालानपुर थाना कांड संख्या 205/21 दिनांक 05/09/21 में आईपीसी धारा 379/451 के तहत तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को शुक्रवार सुबह आसनसेल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया जहाँ से आरोपियों को पाँच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।