दुर्गा मंदिर के छत ढलाई का कार्य का शुभारंभ

author-image
New Update
दुर्गा मंदिर के छत ढलाई का कार्य का शुभारंभ

 टोनी आलम,एएनएम न्यूज़: जे के नगर बाजार सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की ढलाई शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना कर की गई। इस मौके पर निमचा पुलिस फांडी के प्रभारी मैनुल हक, रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया, निमचा के युवा समाजसेवी अर्जुन सिंह सहित पूजा कमेटी के सदस्यों ने नारियल फोड़कर दुर्गा मंदिर के छत ढलाई का कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर निमचा फांडी प्रभारी मैनुल हक ने कहा कि जे के नगर बाजार दुर्गा मंदिर के निर्माण को लेकर पिछले कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा था, परंतु हर बार कुछ ना कुछ बाधा के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ था। बाजार के लोगों, समाजसेवियों एवं स्थानीय क्लबों के सहयोग से इसके निर्माण कार्य को पूरा करने का जो बीड़ा उठाया गया है, वो काफी सराहनीय है। इसके लिए पूजा कमेटी के साथ जुड़े सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं।

 उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद ही बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गापूजा मनाया जायेगा, परंतु अभी भी कोरोना महामारी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए पिछले साल की तरह इस साल भी जागरूकता के साथ सभी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूजा मनाने की जरूरत है। रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया ने कहा कि रानीगंज के ग्रामीण अंचलों में जे के नगर बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा का एक अपना सुनाम है। इस मंदिर के निर्माण होने से अंचल के सभी लोगों को काफी हर्ष होगा। इसलिए इसके निर्माण कार्य में हर संभव सहायता के लिए हमलोग तत्पर हैं।