हिंदी भाषा को लेकर फसा जोमेटो कर्मचारी, नौकरी से सस्पेंड
New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक बार फिर से विवादों में घिर गई खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो, इस बार का मामला हिंदी भाषा सीखने को लेकर है। चेन्नई के एक ग्राहक ने आरोप लगाया कि उसे हिंदी न जानने के लिए 'झूठा' करार दिया गया। ग्राहक से जोमैटो चैट सपोर्ट एक्जीक्यूटिव कहता है कि उसकी रेस्टोरेंट पांच बार बात हो चुकी है लेकिन वहां 'भाषा की बाधा' है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जोमैटो ने ग्राहक के हिंदी भाषा पर बहस करने वाले कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है।