बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ रानीगंज में विश्व हिंदु परिषद की बिरोध प्रदर्शन

author-image
Harmeet
New Update
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ रानीगंज में विश्व हिंदु परिषद की बिरोध प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ और ईस्कान सहित अन्य हिंदु मंदिरों पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ आज रानीगंज में विश्व हिंदु परिषद की तरफ से बिरोध प्रदर्शन किया गया। रानीगंज के मारवाड़ी पट्टी से विश्व हिंदु परिषद रानीगंज शाखा की तरफ से एक रैली निकाली गई जो कि बड़ा बाजार के रास्ते नेताजी मोड़ तक गई। यहां संगठन की तरफ से एक पथसभा का आयोजन किया गया जहां संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, असिसटेंट सेक्रेटरी शुभम राउत, सचिव तेजप्रताप सिंह, लालु शर्मा, रवि गोप, संजय नाथ सहित तमाम स्थानीय विश्व हिंदु परिषद के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां विहिप की तरफ से बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की तस्वीर को आग के हवाले किया गया । विहिप के नेताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की घोर निंदा की और तुरंत इसपर रोक लगाने की मांग की। इनका कहना है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह कोई अकेली घटना नहीं है। पश्चिम बंगाल में भी हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं लेकिन यहां की सरकार चुप है।