स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली में हो रहे जी-20 समिट के प्रथम सत्र की समाप्ति के बाद कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात किया। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात किया।
सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और वैश्विक एवं क्षेत्रीय विकास के विषय के साथ साथ कई अन्य विषयों पर सहयोग को लेकर आलोचना किया। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की और इसके बाद वे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से भी साक्षात् करने वाले है। जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन अगले साल इंडोनेशिया करने वाला है और उसके बाद पहली बार साल 2023 में भारत इसका आयोजन करेगा।