स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को अपने राजकीय आवास से 4 मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वैन जोधपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में भेजी गई हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि वर्तमान में राज्य में खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकारण, नई दिल्ली द्वारा 5 खाद्य चल प्रयोगशाला वर्ष 2019-2020 में उपलब्ध करवाई गयी थी जो उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर एवं बीकानेर संभाग को आवंटित की गई थी।