अमेजन से मंगाया पासपोर्ट कवर मिला किसी और का पासपोर्ट

author-image
New Update
अमेजन से मंगाया पासपोर्ट कवर मिला किसी और का पासपोर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केरल के वायनाड जिले से गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक व्यक्ति द्वारा पासपोर्ट कवर ऑर्डर करने पर सीधे उसके यहां किसी और का ओरिजनल पासपोर्ट भेज दिया। पहले तो व्यक्ति ने इसे डमी पासपोर्ट समझा, लेकिन बाद में जब उसने ध्यान से उसे देखा तो व्यक्ति के होश उड़ गए। दरअसल, वायनाड के कनियाम्बेट्टा गांव के रहने वाले मिथुन बाबू ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से 30 अक्तूबर को पासपोर्ट कवर ऑर्डर किया था। दो दिन बाद कंपनी की ओर से उनके घर पर पासपोर्ट कवर की होम डिलीवरी की गई, लेकिन इसके साथ में एक पासपोर्ट भी था। मिथुन बाबू ने पहले तो इसे डमी पासपोर्ट समझा, लेकिन जब उन्होंने उसे ध्यान से देखा तो वह पासपोर्ट पड़ोस के त्रिशूर के रहने वाले व्यक्ति का था।