स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छठ की शुरुआत आरंभ हो गयी है। तिथि के हिसाब से इस बार छठ पूजा 10 नवंबर को है लेकिन इसकी शुरुआत कल से ही हो जाएगी। दरअसल चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार को नहाय-खाय के साथ शुरू किया जाता है। इस बार की छठ पूजा कल यानी 08 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगी। इस दिन से घर में सात्विक भोजन बनने लगेगा और साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। पूजा के इन दिनों में घरों में प्याज लहसुन तक नहीं बनाया जाता है। नहाने के बाद ही भोजन बनाने और खाने का कार्यक्रम चलेगा।