स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले की आज 13वीं बरसी है। इसे भारत के इतिहास का सबसे भयावह आतंकी हमला माना जाता है। पूरा देश शहीदों और हमले के पीड़ितों को याद कर रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है, ’26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों और पीड़ितों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। कर्तव्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षाबलों की बहादुरी और बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा उनका आभारी रहेगा।’