मौत को दी मात, चार दिनों बाद कोयला काटने गए चार लोग वापिस लोटे

author-image
New Update
मौत को दी मात, चार दिनों बाद कोयला काटने गए चार लोग वापिस लोटे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड बोकारो जिला के अमलाबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के बंद पड़े पर्वतपुर माईनस में अवैध खनन में 26 नंवम्बर को चार लोग दब गए थे। जिसके बाद जिला प्रसासन और बीसीसीएल के द्वारा रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया। पर कोयले की खदान की स्थिति को देख रेस्क्यू टीम ने अपने हाँथ खड़े कर लिए थे। वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का घेराव कर एनडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर बुलाने की मांग की। जिसके बाद जिला प्रशासन ने 28 तारीख को एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए घटना स्थल भेजे पर एडीआरएफ की टीम ने भी खदान की स्थिति देख अपने हाँथ खड़े कर लिए स्थानीय लोगों की सारी उम्मीदें टूट चुकी थी। बस अब उनको भगवान पर ही आस थी। उनको लग रहा था। के भगवान ही उनके जीवन मे कोई चमत्कार कर सकते हैं। स्थानीय लोगों ने पूरी रात स्थानीय एक मंदिर में पूजा अर्चना शुरू कर दी आज सुबह भी पूजा अर्चना चल रही थी। तभी खदान में फंसे चारों लोग सुरक्षित वापस निकल गए। जिसके बाद से इलाके में ढोल नगाड़े के साथ पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है। मौके पर बोकारो डीएसपी, चंदनकियारी विधायक, बोकारो से मेडिकल टीम स्थानीय अमलाबाद पुलिस फाड़ी पहुँच चुकी है।