स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में लगातार की जा रही जातिगत जनगणना की मांग के बीच केंद्र सरकार ने लोकसभा में इस पर बुरा भला कहा। लोकसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के अनुसार, भारत सरकार ने आजादी के बाद से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अलावा अन्य जाति-वार आबादी की गणना कभी नहीं की है। मंत्री राय के अनुसार, जनगणना अनुसूची केंद्रीय मंत्रालयों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ विचार विमर्श के बाद तैयार की गई है।