आज दो दिवसीय नाॅक आउट फुटबाल टुनामेनट की शुरुआत

author-image
New Update
आज दो दिवसीय नाॅक आउट फुटबाल टुनामेनट की शुरुआत

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानी शनिवार को दामोदरपुर फुटबाल मैदान में जामुड़िया बोरो के अन्तर्गत सात नंबर वार्ड स्थित दामोदरपुर तिलका माजी आदिवासी क्लब और दा लाइफ फाउंडेशन सोसल हेंड द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय नाॅक आउट फुटबाल टुनामेनट की शुरुआत की गई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन शेख सदरुद्दीन द्वारा फीता काट कर किया गया। कुल सोलह टीमों ने इस खेल में हिस्सा लिया। खेल में विजेता टीम को साठ हजार रूपये का चेक और उपविजेता टीम को पचास हजार रूपये का चेक प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा मैनआफ दा टुनामेनट मैनआफ दा मैच को स्टेड पंखा और बेस्ट गोलकिपर को सिलिंग पंखा पुरस्कार स्वरुप दिया जायेगा। 


इस मौके पर इस क्लब के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए दा लाइफ फाउंडेशन सोसल हेंड के चेयरमैन शेख सदरूदिन ने कहा कि आज के इस खेल का आयोजन करने का मकसद फुटबॉल के खेल को आगे ले जाना है। यह खेल ऐसा एक खेल है कि इस खेल के द्वारा शरीर मजबूत ओर फुर्तीला रहता है। इस मौके पर कातिक माडी, मानिक मुरमु , बाबूराम टुडु, विष्णु रूईदास, आजाद हुसैन, शेख नसीबुल, फहीम अंसारी, सलाउदिन खान, शेख निहाल, बबलु पोदार और नकुल रूईदास आदि उपस्थित थे।