स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर Qatar Airlines को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि कोरोनो वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के कारण बरती जा रही सावधानियों के बीच आईजीआई हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन पर केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का कथित रूप से उल्लंघन किया गया है। इसके लिए एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर से 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है।
दरअसल, राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट पर नोडल इंचार्ज, वसंत विहार एसडीएम ने जारी नोटिस में कहा गया है कि अबू धाबी से कतर एयरवेज की दो उड़ानों में दो प्रतिशत यात्रियों के साथ रैंडम परीक्षण के मानदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था, जोकि रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे थे। उन्होंने बताया कि Qatar एयरलाइंस की फ्लाइट QR578 के लिए नोटिस जारी किया था।