रूपनारायणपुर टोल प्लाजा की टोल टैक्स एकाएक ट्रिपल, वाहन चालक परेशान
New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बंगाल झारखंड सीमा के बिहार रोड पर स्थित पश्चिम बर्दवान जिला परिषद द्वारा संचालित रूपनारायणपुर टोल प्लाजा में टोल टैक्स की एकाएक वृद्धि से आम लोग समेत सभी वाहन चालक भी परेशान है। बता दे कि पहले चार पाहिया वाहन के लिये 10 रुपए, छह वाहन के लिए पचीस रुपए, दस पाहिया वाहन के लिए पचास रुपये और बारह पहिया वाहन समेत सभी भारी वाहनों के लिए सौ रुपए टोल टैक्स वसूली जाती थी। लेकिन वर्तमान में टोल टैक्स में तीन गुनी वृद्धि कर चार पाहिया वाहन के लिए तिस रुपए, छह वाहन के 70 रुपए और दस,बारह पाहिया वाहन समेत सभी भारी वाहनों के लिए एक 120 रुपए टोल टैक्स वसूले जा रहे है। टोल टैक्स की एकाएक तिगुनी वृद्धि से वाहन चालकों पर खासा असर पड़ा है।
वाहन चालकों ने कहा कि पहले ही कोरोना ने आर्थिक रूप से उन्हें तोड़ रखा है, ऐसे में टोल टैक्स के ट्रिपल होने से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। साथ ही इतना टैक्स देने के बाउजूद टोल टैक्स प्लाजा के सलंग्न सड़क जर्जर है। जिस सड़क की रख रखव के नाम पर टैक्स लिया जा रहा है, वो कई जगहों पर टूटी है उन्हें कब बनाया जायेगा। इस संबंध में जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि टोल प्लाजा जिला परिषद के अधीन है और यह एक निजी कंपनी द्वारा चलाया जाता है। उन्हें टैक्स वृद्धि की सही राशि की जानकारी नहीं है, लेकिन टैक्स की वृद्धि को लेकर बैठक हुई थी और टैक्स की वृद्धि भी की गई है। आगे उन्होंने कहा कि वह लोगों की समस्याओं को लेकर अध्यक्ष एंव समिति से बात करेंगे।