स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर राज्यसभा में बुधवार को गतिरोध बना रहा। निलंबन वापसी की मांग पर विपक्ष के शोर-शराबे के बीच सदन में मामूली कामकाज हुआ। वेल में पहुंचे विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच सदन पहले दो बार बाधित हुआ और तीसरी बार दिन भर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। सरकार ने एनडीपीएस बिल पेश किया लेकिन हंगामे के कारण पारित नहीं किया जा सका।
सरकार की ओर से नेता सदन पीयूष गोयल और संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन में फिर स्पष्ट किया कि निलंबित सदस्यों को माफी मांगनी चाहिए। गोयल ने कहा, विपक्ष मुद्दा विहीन है। जोशी ने कहा, संसद में मुद्दों पर चर्चा हो रही है जिस पर विपक्ष ने चर्चा की सहमति जताई थी, लेकिन अब मुकर रहे हैं।