बिना टेस्ट के ही बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

author-image
New Update
बिना टेस्ट के ही बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छतरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एक 65 वर्षीय महिला की बिना सैंपल लिए कोरोना जांच कर दी और बिना सैंपल के ही महिला को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी दे दी। दरअसल छतरपुर जिले की गौरी हार में रहने वाली बुजुर्ग रामप्यारी पटेल को कोरोना पॉजिटिव बता कर उसके घर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। घर के बाहर और आसपास कंटेनमेंट एरिया का पोस्टर लगा दिया गया।

महिला का कहना है कि वो जांच के लिए न तो स्वास्थ्य केंद्र गई और न ही उसने सैंपल दिए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।