स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वयस्कों के बाद 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को बड़ी सफलता मिली है। तीन जनवरी से टीकाकरण शुरू होने के महज 11 दिन के अंदर 42 प्रतिशत(3.14 करोड़) किशोर व किशोरियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। सरकार का लक्ष्य है कि जनवरी के अंत तक 80 से 85 प्रतिशत किशोरों को टीके की खुराक दी जा सके।