आसनसोल नगर निगम चुनाव की तैयारियों के बिच एक व्यक्ति की दीनदहाड़े चाकू मारकर हत्या

author-image
New Update
आसनसोल नगर निगम चुनाव की तैयारियों के बिच एक व्यक्ति की दीनदहाड़े चाकू मारकर हत्या
  • ​स्थानीय लोगों की मदद से हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर मामले की जाँच मे जुटी पुलिस

  • हत्या की घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने हत्यारे के घर मे की तोड़फोड़ इलाके से तड़ीपार करने का किया मांग

  • हत्या के पीछे कारणों की तलाश मे जुटी पुलिस खुल सकते हैं कई राज हो सकते हैं कई और बे नकाब चेहरे


राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़: आसनसोल, पश्चिम बंगाल के चार नगर निकायों मे आगामी 12 फरवरी को चुनाव होना है। ऐसे मे चुनाव से पहले ही आसनसोल का चुनावी माहौल बरनपुर के रहमत नगर चाबी मोड़ इलाके मे सरेआम दीनदहाड़े चाकु से हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले ने काफी गर्म कर दिया है। बताया जा रहा है की रहमत नगर चाबी मोड़ इलाके के रहने वाले फैजल इमाम ठेका मजदूरी का कार्य करते थे उनका अक्सर तबियत ख़राब होने की वजह से उनकी ठेका मजदूरी की कार्य भी पिछले कई वर्षों से छुट गई थी। उनका बेटा विदेश मे किसी कंपनी मे कार्य करता है। जिसके भेजे गए पैसों से फैजल इमाम अपने परिवार का भरण पोषण तो करते ही थे साथ मे अपना इलाज भी करवा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार इलाके मे किसी से भी फैजल इमाम की कोई दुश्मनी नही थी। आज सुबह फैजल अपने घर से टहलने के लिये बाहर निकले फैजल को क्या पता था की उनके घर के बाहर उनकी मौत उनका राह तक रही है। वह घर से निकलने के बाद जिन्दा अपने घर वापस नही आएंगे। फैजल के घर के बाहर इलाके के ही रहने वाले एक नशेड़ी मोनू नाम के युवक से उनकी मुलाक़ात हो गई। मोनू ने उन्हे बे वजह रोक लिया और बिना कारण उनसे उलटी सीधी बातें करने लगा। फैजल ने मोनू के एक भी बात का जवाब नहीं दिया और वह आगे बढ़ने लगे। मोनू के बेतुके सवालों का जवाब नहीं देने पर मोनू फैजल पर गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने फैजल का हाँथ पकड़कर रोक दिया। मोनू के द्वारा किये गये इस हरकतों से नाराज फैजल ने मोनू से कहा की मोनू तुम यह ठीक नही कर रहे हो तुम्हारी यह हरकतें मुझे अच्छी नहीं लग रही हैं। फिर तब क्या था मोनू ने अपने जेब से एक धारदार चाकू निकाला और फैजल के गर्दन पर हमला कर दिया। मोनू के द्वारा फैजल के ऊपर चाकू से किये गये हमले को देख पुरे इलाके मे हड़कंप मच गई। लोग थोड़ी देर के लिए सन्न रह गए की अचानक से आखिरकार यह हुआ तो हुआ क्या। आखिरकार एक सीधे-साधे व्यक्ति की हत्या यह नशेड़ी क्यों कर सकता है। आखिरकार इस हत्यारे युवक ने इलाके के तमाम लोगों को छोड़ झगड़ा करने के लिए फैजल को ही क्यों चुना। आखिरकार उस युवक ने बातों-बातों मे फैजल के ऊपर चाकू से अचानक हमला क्यों कर दिया वो भी दीनदहाड़े कई लोगों के सामने। मोनू हमला कर फरार होने ही वाला था की स्थानीय लोगों ने मोनू को धर दबोचा और घटना की जानकारी हीरापुर थाने को दी जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर लिया। पर हत्यारे मोनू की गिरफ़्तारी से पहले स्थानीय लोगों ने हत्यारे मोनू के घर मे जमकर तोड़फोड़ की। मोनू को इलाके से तड़ीपार करने की मांग की स्थानीय लोगों का यह कहना है की वह ऐसे हत्यारे को इलाके मे नहीं रहने देंगे जो सीधे-साधे लोगों के साथ बेवजह झगड़ा करता हो, उनपर जानलेवा हमला करता हो ऐसे लोगों के इलाके मे रहने से वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं पुलिस दीनदहाड़े हुई इस हत्या की घटना को काफी गंभीरता से लेकर जाँच कर रही है। पुलिस को यह सक है की इस घटना के पीछे किसी की सोची समझी साजिस भी हो सकती है या कोई पुरानी रंजिस भी हो सकती है। पुलिस हत्या के इस मामले मे कई पहलूवों पर जाँच मे जुट गई है। आशंका जताई जा रही है की बहुत जल्द इस मामले मे और भी कुछ तथ्य उभरकर सामने आ सकते हैं। ऐसे भी हो सकता है की इस मामले मे मोनू के साथ-साथ कुछ अन्य चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं।