स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कभी इस बारे में सोचा है कि मच्छर इंसानों का खून क्यों पीते हैं? तो आज आपको हम बताते है आखिर क्यों। बता दे सारे मच्छर खून नहीं पीते बल्कि उनमें से कई अपना गुजारा करने के लिए अन्य चीजों को खाते-पीते हैं। वैसी जगह जहां पर गर्मी ज्यादा पड़ती है या वो इलाका सूखा रहता है, वहां पर आमतौर पर पानी की कमी होती है। ऐसे में मच्छरों को प्रजनन के लिए नमी की जरूरत पड़ती है। इसी नमी की जरूरत को पूरा करने के लिए मच्छर इंसानों या फिर अन्य जीव-जंतुओं का खून पीना शुरू कर देते हैं।