स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद से महिलाओं के लिए जहां रोजाना कोई ने कोई फरमान जारी हो रहा है वहीं अब कुछ तालिबानी समर्थकों ने उन महिलाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जो कि हिजाब नहीं पहन रही हैं और शरिया कानून का पालन नहीं कर रही हैं। दरअसल, काबुल में तालिबान द्वारा आयोजित एक प्रदर्शन में कई सौ अफगान पुरुषों ने भाग लिया और जमकर महिलाओं के विरोध में नारेबाजी की। सभी का एक ही नारा था 'हमें शरिया कानून चाहिए, हम हिजाब चाहते हैं', भले ही हम इसके लिए मर ही क्यों न जाएं। सभी प्रदर्शनकारियों का कहना था कि महिलाओं को हर हाल में हिजाब पहनना होगा और शरिया कानून को मानना ही होगा।