साइंस विभाग की पढ़ाई के लिए 2500000 रुपए का अनुदान

author-image
New Update
साइंस विभाग की पढ़ाई के लिए 2500000 रुपए का अनुदान

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर हाई स्कूल, श्याम सेल मैटेलिक्स फाउंडेशन की तरफ से सीएसआर फंड के तहत साइंस विभाग की पढ़ाई के लिए 2500000 रुपए का अनुदान दिया गया। इस राशि से बहादुरपुर हाई स्कूल में साइंस विभाग के लिए तीन कमरे साथ ही प्रधानाध्यापक के लिए एक कमरे का निर्माण किया जाएगा। इस संसार में श्याम सेल कारखाने के शीर्ष पदाधिकारी सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि इस स्कूल में कक्षा 11 और 12 में साइंस विभाग की पढ़ाई नहीं होती थी, इस वजह से यहां के विद्यार्थियों को दसवीं क्लास के बाद साइंस विभाग में पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता था। इसके साथ ही समय चक्रवर्ती ने कहा कि इस स्कूल में साइंस विभाग के निर्माण के अलावा इलाके की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सिलाई बुनाई सहित विभिन्न कलाओं की शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ ही छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के लिए भी केंद्र खोले गए हैं। इस मौके पर बहादुरपुर हाई स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ श्याम सेल कारखाने के मैनेजर आलोक मिश्रा भी उपस्थित थे।