जर्मनी में बाढ़ का कहर

author-image
New Update
जर्मनी में बाढ़ का कहर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जर्मनी में बाढ़ ने त्रासदी की स्थिति पैदा कर दी है। रविवार को भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आने के बाद जर्मन शहर बेर्चटेस्गेडेन के आसपास की सड़कें पानी में पूरी तरह से डूब गईं और हर तरफ भीषण जल-जमाव देखने को मिला। दक्षिणी जर्मनी में रविवार को अचानक आई बाढ़ में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और इस सप्ताह देश में आई बाढ़ के बाद तबाही और बढ़ गई, जिसमें 150 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। ऑस्ट्रिया की सीमा से लगे बवेरिया में जर्मनी का बेर्चटेस्गाडेनर लैंड इलाका भीषण बारिश और बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ और रिकॉर्ड बारिश की कहर से जूझता यह इलाका, मलबे में तब्दील होता दिख रहा है।