प्रशासन का फैसला

author-image
New Update
प्रशासन का फैसला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एनएच अथॉरिटी के टोल टैक्स बैरियर के बाद हिमाचल में पहला ग्रीन टैक्स बैरियर मनाली ऑनलाइन हो गया है। मनाली के रांगड़ी के पास लगे इस बैरियर में अब पर्यटक वाहनों से फास्ट टैग के जरिये ही पेमेंट ली जाएगी। यहां सैलानियों और आम लोगों को जाम जैसी समस्या से निजात मिलेगी। पर्यटन विभाग की ओर से संचालित इस ग्रीन टैक्स बैरियर को जिला प्रशासन कुल्लू ने अपग्रेड कर ऑनलाइन किया है।