BSNL ने एक साथ लॉन्च किए दो नए प्री-पेड प्लान

author-image
New Update
BSNL ने एक साथ लॉन्च किए दो नए प्री-पेड प्लान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक साथ दो नए प्री-पेड प्लान पेश किए हैं जिनमें ग्राहकों को लंबी वैधता के साथ रोज 3 जीबी तक डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। BSNL ने 2,999 रुपये और 299 रुपये के दो प्लान पेश किए हैं जो 1 फरवरी 2022 से प्रभावी हो जाएंगे। आइए जानते हैं इन प्लान के फायदे...


BSNL के 2,999 रुपये वाले प्लान के फायदे
BSNL का यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, हालांकि इसे प्रमोशनल प्लान के तौर पर भी पेश किया गया है जिसके तहत इसके साथ 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिल रही है। 365 दिनों के साथ 90 दिनों की अतिरिक्त वैधता के लिए आपको इस प्लान को 31 मार्च 2022 से पहले रिचार्ज करना होगा। इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 3 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे। प्रमोशनल ऑफर के साथ इस प्लान में कुल 455 दिनों की वैधता मिलेगी।


BSNL के 299 रुपये वाले प्लान के फायदे
अब बात 299 रुपये वाले प्लान की करें तो इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में भी रोज 3 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलेगी।