घने कोहरे के कारण विमान और ट्रेन सेवा प्रभावित

author-image
New Update
घने कोहरे के कारण विमान और ट्रेन सेवा प्रभावित

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। वहीं, विमान सेवाओं पर ज्यादा असर पड़ा है। 150 से अधिक उड़ान विलंब से संचालित हुई। इससे यात्रियों को बेहद परेशान होना पड़ा। शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे से ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे कोहरे की चादर में लिपट गए। यहां की दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई।

इस वजह से विमानों का संचालन प्रभावित होने लगा। आनन-फानन लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू किया गया। इस दौरान इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम से विमानों को रनवे पर उतारा गया। इस तकनीक का सहारा लेने की वजह से विमान लगातार लेट होने लगे। सुबह साढ़े आठ बजे तक यह स्थिति रही। कई विमानों को रनवे पर उतरने में देरी की वजह से गो-एराउंड करना पड़ा। यानी, हवा में ही कुछ देर चक्कर लगाने पड़े। हालांकि, इस दौरान ना तो किसी विमान को अन्य एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया और ना ही निरस्त।