स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना काल में सोमवार से दिल्ली एक बार फिर खुलने को तैयार है। स्कूल, कॉलेज, जिम व स्पा सेंटर के संचालकों ने अपने-अपने संस्थानों को खोलने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए सबसे पहले जोर महीनों से बंद पड़े संस्थानों की साफ-सफाई पर है। शनिवार को हर जगह इसका नजारा भी दिखाई पड़ा। सबकी कोशिश कोरोना प्रोटोकॉल के साथ जिंदगी वापस पटरी लौटाने की है। दिल्ली सरकार के सभी उच्च शिक्षण संस्थान सोमवार से नहीं खुलेंगे। इसे लेकर सभी कॉलेजों की ओर से अलग-अलग तारीखें तय है। लेकिन, सप्ताह के अंत तक दिल्ली सरकार के सभी कॉलेजों में चहलकदमी होगी। शनिवार को विभिन्न कॉलेजों ने कक्षाओं से लेकर कैंटीन में सैनिटाइज करने के साथ साफ-सफाई की। वहीं, शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कक्षाओं में अतिरिक्त बेंच भी लगाए गए हैं।