झारखण्ड-बंगाल सीमा पर पुलिस ने किया चार लाख रुपए बरामद

author-image
New Update
झारखण्ड-बंगाल सीमा पर पुलिस ने किया चार लाख रुपए बरामद

 राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार सुबह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी पुलिस ने बंगाल झारखंड सीमा के डुबुडीह चैक नाका पर पड़ोसी राज्य से आ रहे चार एंव दो पाहिया वाहन जाँच अभियान के दौरान पुलिस ने एक चार पाहिया वहां से करीब 4 लाख रुपये की नगदी की बरामदगी की है। बता दे शनिवार को होने वाले आसनसोल नगर निगम चुनाव के मद्देनजर चुनाव शांतिपूर्ण हो एंव क्षेत्र में कानूनी व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह से ही बंगाल-झारखंड सीमा के डुबुडीह चैक नाका पर झारखंड से आने वाले दो एंव चार पाहिया वाहनों की गहनता से जाँच कर रही है, जाँच के दौरान पुलिस ने झारखंड से आ रही चार पाहिया वाहन(संख्या JH10BN2256) से चार लाख रुपये की नगदी की बरामदी की, पुलिस ने वाहन चालक एंव सवार को फाड़ी में लेजर बरामद नगद रुपये के बिषय में पूछताछ कर रही है। वही पैसों के मालिक का कहना है कि वे राजगंज(झारखंड) अपने बैंक से रुपये निकल कर रानीगंज कार लेने जा रहे थे।

इसलिए इस चुनाव को निष्पक्ष शांति प्रक्रिया बनाने के लिए, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की पुलिस ने पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा डुबरडी चेकपोस्ट क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा की है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा यह सुरक्षा के लिए है आसनसोल नगर पालिका की सुचारू और शांतिपूर्ण प्रक्रिया!और इस लड़की की तलाशी के दौरान बताया गया है कि झारखंड के एक चार पहिया वाहन से 4 लाख नकद गति में पाया गया!हालांकि उस पैसे के मालिक ने दावा किया कि वे जा रहे थे रानीगंज में कार खरीदने के लिए स्टेट बैंक ऑफ झारखंड (राजगंज) से पैसे ख़रीदे!यहाँ कोई चुनाव नहीं था!