डेटिंग एप्स के द्वारा बने दोस्त से रहिए साबधान

author-image
Harmeet
New Update
डेटिंग एप्स के द्वारा बने दोस्त से  रहिए साबधान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हमारे पास ढेरों डेटिंग एप्स के विकल्प हैं जिनके ज़रिए हम अपने लिए कोई नया दोस्त, डेट, मोहब्बत या जीवनसाथी ढूंढ सकते हैं। बर्तमान समय में एप्स का उपयोग यंग जनरेशन डेटिंग के लिए कर रही है। पर कभी सोचे हो कि ये डेटिंग एप्स ठगी का भी एक नया माध्यम बन चुके हैं। मौजूदा समय में कई सारे ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें इन डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करके लोगों को ठगी और धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। इस लिए डेटिंग एप पर मिले किसी अनजान व्यक्ति से पहली मुलाकात करने के लिए रेस्टोरेंट सबसे बढ़िया जगह होती है जहां आस-पास काफी लोगों की मौजूदगी होती है। जाने से पहले इस मुलाकात की जानकारी अपने दोस्त या परिवार में किसी को पहले से देकर रखें। और सबसे खाश बात ,पहली-दूसरी मीटिंग में अल्कोहलिक ड्रिंक न ले। पहली मीटिंग में बहुत अधिक पर्सनल जानकारियां साझा करने से बचें। उस व्यक्ति को अपने घर के पास से पिक या ड्रॉप करने के लिए आने न दें।