राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच घमासान

author-image
New Update
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच घमासान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सात मार्च से विधानसभा का सत्र बुलाने संबंधी सिफारिश को शनिवार को वापस भेज दिया है। जगीदप धनखड़ ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने फाइल वापस कर दी, क्योंकि राज्य मंत्रिमंडल द्वारा सिफारिश नहीं की गई थी, जैसा कि नियम है। बता दें कि इसके पहले राज्यपाल ने विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया था और इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी थी। हालांकि बाद में यह साफ हुआ था कि राज्यपाल ने संसदीय मंत्री की सिफारिश के बाद ही सत्र स्थगित की थी।

बता दें कि जगदीप धनखड़ जब से बंगाल के राज्यपाल नियुक्त किये गये हैं। सीएम ममता बनर्जी के साथ टकराव चल रहा है। सीएम ममता बनर्जी ने पीएम को पत्र लिखकर राज्यपाल को हटाने की मांग की है। राज्यपाल के खिलाफ विधानसभा में निंदा प्रस्ताव लाने की ऐलान किया है। सौगत रॉय ने खुद पीएम नरेंद्र मोदी से उन्हें हटाने के लिए लोकसभा में बात की थी।