पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़ : एक तरफ जहां सरकार पर्यावरण को संतुलित रखने में जी-तोड़ प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ आबादी के आसपास प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियां धडल्ले से चल रही है जो न केवल लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है बल्कि सरकार की नीतियों को भी पलीता लगा रही है। ठीक ऐसा ही एक मामला इन दिनों बराकर फांड़ी अंतर्गत बराकर बीड़ी डंगाल स्थित गुड़ाखू फैक्ट्री के चिमनी से निकलने वाले काले जहरीला धुंए से लोगों को भारी परेशानियां हो रही हैं।
इस संबंध में जानकारों का कहना है कि इस फैक्ट्री की चिमनी से वर्षों से इसी तरह काला जहरीला धुआं निकल कर वातावरण को दूषित बना रहा है। जबकि आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से पूरा विश्व जागरूक हो चुका है और इससे निपटने के लिए तरह तरह के कदम भी उठा रहा है। लेकिन ना तो यहां का प्रशासन और ना ही पर्यावरण विभाग ही जागरूक है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नजर भी इस ओर नहीं है।
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि समस्या को लेकर कई बार फैक्ट्री मालिक को कहा गया। लेकिन फैक्ट्री मालिक की ऊंची पहुंच के चलते इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पर जनता परेशान और मालिक लापरवाह बना हुआ है। इस संबंध में मालिक से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमने पॉल्युशन डिवाइस भी लगाया है, और हमारे पास पॉल्युशन सर्टिफिकेट भी है। चिमनी धरने पर शुरुआत में थोड़ा सा धुंआ काला निकलता है फिर ठीक हो जाता।