स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : शुक्रवार पश्चिम बर्धमान जिला शासक ने निगम चुनाव मे विजई हुए 106 वार्ड पार्षदों को दिलाई शपथ। विधान उपाध्याय को मेयर तो चेयरमैन के रूप मे अमरनाथ चटर्जी को दिलाई गई शपथ।
आसनसोल के रविन्द्र भवन प्रांगण मे शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुखते इंतजाम किये गये थे। आसनसोल नगर निगम चुनाव मे नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के साथ उनके दो समर्थकों को ही शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने की अनुमति दी गई थी जिसको लेकर शपथ ग्रहण समारोह मे लोगों की भीड़ हॉल मे कम थी। वहीं बाहर एलइडी के जरिये समर्थक बाहर से ही शपथ ग्रहण समारोह को देख और सुन पा रहे थे। वहीं जैसे - जैसे शपथ ग्रहण समारोह मे नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद उपस्थित हो रहे थे ठीक वैसे - वैसे शंख ध्वनि के साथ उनके ऊपर पुष्प वर्षा किया जा रहा था। जिसके बाद पश्चिम बंगाल के क़ानून व पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस अरुण प्रशाद, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार, तृणमूल नेता बाबुल सुप्रीयो, दुर्गापुर नगर निगम की मेयर अनंदिता मुख़र्जी, पाण्डेश्वर विधायक नरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। पश्चिम बर्धमान के जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने निगम के मेयर बिधान उपाध्याय और चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को शपथ ग्रहण करवाई। वहीं उप मेयर के तौर पर अभिजीत घटक व वसिमूल हक़ को चुना गया है।