रूस के खिलाफ प्रस्ताव पर क्यों भारत ने नहीं की वोटिंग
New Update
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: यूक्रेन पर हमला करने वाले रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका और उसके सहयोगी देश प्रस्ताव लाए। इस प्रस्ताव के खिलाफ रूस ने वीटो कर दिया। जबकि, 11 देशों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। वहीं, भारत, चीन और यूएई ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। वोटिंग में हिस्सा न लेने के बारे में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कई कारण बताए हैं। उन्होंने बयान जारी कर यूक्रेन में जारी हिंसा पर अफसोस जताते हुए इसे रोकने का आह्वान किया है। भारत का ये रुख काफी अहम है। रूस पुराना दोस्त है और अमेरिका से भी भारत के रिश्ते बीते कुछ साल में अच्छे हुए हैं।