चिरेका में ग्यारहवीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन
New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: चितरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के तीरंदाजी प्रशिक्षण अकादमी में ग्यारहवीं अखिल भारतीय रेलवे (महिला पुरुष) तीरंदाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 फरवरी को किया गया। जिसमें चिरेका सहित नौ अन्य रेलवे जोन के महिला पुरुष प्रतिभावान तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता का समापन आज यानी 27 फरवरी को श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका सह सरंक्षक चिरेका खेलकूद संगठन के कर कमलों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, खिलाड़ीगण और खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में खेल के दोनों ही श्रेणी कर्व और कंपाउंड में ईआर, सीएलडबल्यू, एसईसीआर, एनडब्लूआर, ईसीआर, एसईआर, एनएफ़आर, एससीआर और आरपीएफ के कुल 40 खिलाड़ी प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पदमश्री और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त शीर्ष युवा तीरंदाजों ने भी सिरकत किया।