स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट पर 19 फरवरी को पकड़ी गई अफ्रीकी मूल की एक महिला के शरीर से 862 ग्राम हेरोइन के 88 कैप्सूल निकले हैं जिनकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला है। अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों को अफ्रीकी महिला से सभी कैप्सूल निकालने में 12 दिन का समय लगा जिनमें से कुछ कैप्सूल महिला ने निगल लिए थे और कुछ उसने निजी अंगों में छिपा लिए थे। राजस्व निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने 19 फरवरी को सूडान से आई महिला को जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर शक के आधार पर पकड़ा था।
महिला को हिरासत में लेकर तलाशी लेने के बाद ड्रग शरीर में छुपी होने की बात सामने आई। डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक महिला ने प्राइवेट पार्ट के अलावा पेट में भी कैप्सूल छुपा रखे थे।