राष्ट्रीय राज्यमार्ग की जमीन भी नहीं छोड़ रहे अतिक्रमणकारी (Video)
बता दे राष्ट्रीय राज्यमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान राष्ट्रीय राज्यमार्ग से सटे चौरंगी फाड़ी को स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके बाद एनएचएआई ने पुराने पुलिस फाड़ी के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर सर्विस सड़क का निर्माण किया।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रीय राज्यमार्ग के अधीन पुराने चौरंगी फाड़ी की भूमि पर अतिक्रमण शुरू हो गया है।
भाजपा नेता ने इस अतिक्रमण के पीछे स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं का हाँथ बताया है। उनका आरोप है की स्थानीय तृणमूल नेताओं के सहयोग से स्थानीय लोग एनएचएआई की ज़मीन पर कब्ज़ा जमा रहे है। बता दे राष्ट्रीय राज्यमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान राष्ट्रीय राज्यमार्ग से सटे चौरंगी फाड़ी को स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके बाद एनएचएआई ने पुराने पुलिस फाड़ी के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर सर्विस सड़क का निर्माण किया। वही कुछ जमीन खाली पड़ा हुआ है जिसपर अतिक्रमण शुरू हो गया है। हालांकि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे एनएचएआई अधिकारी ने कार्य को बंद करा दिया। एनएचएआई की जमीन पर अतिक्रमण अब राजनितिक रंग लेता नज़र आ रहा है।