टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज: रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी मैदान में 11 से 15 जनवरी तक कोलफील्ड ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से इस ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। आज इसे लेकर रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में चेंबर के पदाधिकारीयों द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। यहां रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया सचिव मनोज केसरी चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया ने संवाददाताओं को संबोधित किया। अरुण भरतीया ने कहा कि रानीगंज के छोटे तथा मझौले उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने के लिए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से इस ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 से 15 जनवरी तक आयोजित इस ट्रेड फेयर में तकरीबन 84 स्टाल लगाए जाएंगे। जहां पर छोटी से छोटी महिला उद्यमियों से लेकर बड़े उद्यमियों को भी स्टॉल लगाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस एक्सपो का मकसद रानीगंज के उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना है क्योंकि उनको अक्सर एक्स्पोज़र नहीं मिलता जिस वजह से वह अपने उत्पादों को सही तरीके से लोगों तक पहुंचा नहीं पाए। इसके साथ ही यहां पर स्थानीय बीडियो के साथ संपर्क करके भविष्य क्रेडिट कार्ड पर लोन का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक उद्यमी है वह 5 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिससे ट्रेड फेयर में आने वाले लोगों का मनोरंजन भी होगा। उन्होंने सभी को 11 से 15 जनवरी तक सियारसोल के राजबाड़ी मैदान में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इस कोलफील्ड ट्रेड एक्सपो में आने का आमंत्रण दिया।