पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी का जिलाशासक से शिकायत?

उपर्युक्त तथ्यों तथा परिस्थितियों के आधार पर मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले की जांच करें, ताकि गलत काम करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।”

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
15 JITENDRA TIWARI

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीते कुछ दिन पहले ही आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी आसनसोल के गरुई नदी की सफाई को लेकर एक दिन की धारना किया था। अब उन्होंने अजय नदी और सिंघारण नदी को लेकर जिलाशासक से गुहार लगाई है। अब उन्होंने उन्होंने इसे जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया और पत्र लिखा। 

ख़त में उन्होंने लिखा कि “एक कोयला खदान कंपनी ने जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुरुलिया अंचल में अजय नदी के एक हिस्से को भर दिया है। यह भी पता चला है कि जामुड़िया की कुछ फैक्ट्रियों ने जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में सिंघारन नदी पर अतिक्रमण कर नदी की धारा को मोड़ दिया है। जामुड़िया भाजपा मंडल-I समिति ने इस मामले की सूचना पहले ही जामुड़िया ब्लॉक के ब्लॉक विकास अधिकारी को दे दी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उपर्युक्त तथ्यों तथा परिस्थितियों के आधार पर मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले की जांच करें, ताकि गलत काम करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।” उनके इस शिकायत भरी ख़त का क्या असर होता है ये तों आने वाला वक़्त बताएगा।