चिन्मय कृष्ण दास के वकील पर हमला! दुर्गापुर में सड़क पर उतरे वकील

इस्कॉन के साधु चिन्मय कृष्ण दास के वकील पर बांग्लादेश सरकार के हमले के विरोध में वकील सड़कों पर उतर आए। दुर्गापुर उपजिला न्यायालय के वकीलों ने शहर के बीचों-बीच विरोध मार्च निकाला।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2024-12-04 at 16.13.12

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : इस्कॉन के साधु चिन्मय कृष्ण दास के वकील पर बांग्लादेश सरकार के हमले के विरोध में वकील सड़कों पर उतर आए। दुर्गापुर उपजिला न्यायालय के वकीलों ने शहर के बीचों-बीच विरोध मार्च निकाला। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश में स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण नहीं पाया गया तो वे बड़े आंदोलन पर उतरेंगे। दुर्गापुर उपजिला न्यायालय के वकील तुषार गुप्ता ने कहा, "बांग्ला देश सरकार जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार कर रही है, वह बिल्कुल निर्मम है। वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस्कॉन साधु चिन्मय कृष्ण दास के वकील पर भी हमला हुआ है। वे मॉब लिंचिंग की भी चेतावनी दे रहे हैं। यह बिल्कुल निंदनीय है। इन घटनाओं के विरोध में हमारा आंदोलन चल रहा है।"