तृणमूल यूथ कांग्रेस की ओर से मानव सेवा (Video)

मानव सेवा के तहत तृणमूल यूथ कांग्रेस की ओर से जरूरतमंदों के बीच 500 से अधिक कंबल बांटे गए। इस कम्बल वितरण का आयोजन कुल्टी ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस के वाईस प्रेसिडेंट अमित कुमार यादव की देख रेख में की गई।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Manab Seva by Trinamool Youth Congress

Manab Seva by Trinamool Youth Congress

रिया, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 70 के कुल्टी केंदुआ बाजार स्थित भगत सिंह पार्क में मानव सेवा के तहत तृणमूल यूथ कांग्रेस की ओर से जरूरतमंदों के बीच 500 से अधिक कंबल बांटे गए।

 

इस कम्बल वितरण का आयोजन कुल्टी ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस के वाईस प्रेसिडेंट अमित कुमार यादव की देख रेख में की गई और इस दौरान मुख्य रूप से पश्चिम बर्दवान युवा तृणमूल के अध्यक्ष पार्थ देवासी सहित डॉक्टर गौरव सिंह, वार्ड नंबर 70 के पार्षद वकील दास, वार्ड प्रेसिडेंट रंजीत राय, बोरो 10 के चेयरमैन सताब्दी भंडारी, बोरो 9 के चेयरमैन चेतन्न माजी, टीएमसी नेता दुलला चक्रबर्ती, सुब्रत भादुड़ी, मीर हाशिम, टीएमसी यूथ के जिशान अंसारी, गुड्डू खान, अरमान खान सहित कई यूथ एवं टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद थे।