माध्यमिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेयर ने दी सुभकामनाएँ

माध्यमिक परीक्षा में पूरे ब्लॉक में जगणेश्वर इंस्टीट्यूशन आचरा (Jagneshwar Institution Achra) के छात्र प्रीतम बनर्जी (Pritam Banerjee) ने 650 अंक प्राप्त कर प्रथम प्राप्त किया है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Mayor gave best wishes

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: माध्यमिक परीक्षा (secondary examination) में प्रखंड से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने उनके घर जा कर पुष्प गुच्छ एंव मिठाई खिला कर सुभकामनाएँ दी। माध्यमिक परीक्षा में पूरे ब्लॉक में जगणेश्वर इंस्टीट्यूशन आचरा (Jagneshwar Institution Achra) के छात्र प्रीतम बनर्जी (Pritam Banerjee) ने 650 अंक प्राप्त कर प्रथम प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर चित्तरंजन इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के अब्दुल गालिब (abdul ghalib) है, जो 649 अंक प्राप्त किए है। वही 641 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर जगणेश्वर इंस्टीट्यूशन आचरा के ही छात्र रोहित कुमार (Rohit Kumar) ने स्कूल के नाम रोशन किया। आज यानि मंगलवार को मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने खुद घर-घर जाकर प्रीतम, अब्दुल, रोहित को बधाई दी। उन्होंने सुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे हमेशा इसी तरीके से आगे बढ़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की उच्च शिक्षा के लिए किसी भी जरूरत होने पर वे सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।