टोनी आलम, एएनएम न्यूज: लायंस क्लब आफ जामुड़िया बाजार (Lions Club of Jamuria Bazaar) की तरफ से आज यानी सोमवार को एक रक्तदान शिविर (A blood donation camp) का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल छात्र युवा कांग्रेस, आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारी तथा रानीगंज (Raniganj) तृणमूल छात्र परिषद के साझा प्रयास से किया गया इस शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रह (blood collection) का लक्ष्य रखा गया था। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ जामुड़िया बाजार के सचिव मनोज अधिकारी, अध्यक्ष प्रवीण बंसल सुरेंद्र, विनोद मिश्रा और पिनाकी चैटर्जी आदि मौजूद थे। रानीगंज के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत राम बागान के स्थानीय तृणमूल पार्टी कार्यालय में आयोजित इस शिविर में स्थानीय पार्षद ज्योति सिंह भी उपस्थित थी।
उन्होंने खुद खड़े होकर इस शिविर के आयोजन को सफल बनाया। इनके अलावा यहां समाजसेवी हर्ष वर्धन खेतान तथा बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा विशेष रूप से उपस्थित थे। इन दोनो को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। शिविर में रानीगंज तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने रक्तदान किया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के निर्देशानुसार समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने ऐसे शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि 70 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है उनका पूरा भरोसा है कि यह लक्ष्य पा लिया जाएगा।