राहुल तिवारी, सालानपुर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Benarjee) की पहल पर जनता एंव पुलिस (Police) के रिश्तों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से 'उत्सर्ग' (utsarg) कार्यक्रम के आलोक में रविवार सुबह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के तत्वाधान में सालानपुर (Salanpur) थाना की पहल पर रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) फाड़ी एवं उज्जीवन रक्दान समिति के साझा प्रयास से रूपनारायनपुर फाड़ी परिषर में रक्तदान (blood donation) शिविर का अयोजन किया गया। इस दौरान डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी एवं सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान सालानपुर थाना एवं रूपनारायनपुर फाड़ी के पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मी, सिविक वोलेंटियर समेत स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। डीसीपी(वेस्ट) अभिषेक मोदी ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद दिया। मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ,रूपनारायनपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा, आसनसोल ब्लड बैंक इंचार्ज, समाजसेवी भोला सिंह, रूपनारायणपुर पुलिस एसआई रंजीत सरकार समेत अन्य उपस्थित रहे।