पुलिस ने अचानक चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

विदित हो कि केंदा फांड़ि के नए प्रभारी के तौर पर सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण दे द्वारा पदभार संभालने के बाद केंदा फांड़ि की तरफ से कानून व्यवस्था को चाकचौबंद करने का काम शुरू हो गया है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
13 jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कुछ ही समय बाद बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा का आयोजन होने वाला है। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से अभी से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में घटी कुछ वारदातों को देखते हुए अब आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत थाना और फांड़ी पूरी तरह से मुस्तैद हो गए हैं और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए दिन-रात निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को जामुड़िया थाना के केंदा फांडी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर चकदोला मोड़ के पास पुलिस द्वारा अचानक नाका चेकिंग की गई। इस दौरान आने-जाने वाले चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल वाहनों की सघन जांच की गई। केंदा फांडी के सब इंस्पेक्टर असीम दे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान बीरभूम जिले के शिरडी, दुबराजपुर, उखड़ा, पांडवेश्वर से आने जाने वाले वाहनों और आसनसोल, रानीगंज, बांकुड़ा जिले से आने जाने वाले वाहनों की भी जांच की गई। विदित हो कि केंदा फांडी के नए प्रभारी के तौर पर सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण दे द्वारा पदभार संभालने के बाद केंदा फांडी की तरफ से कानून व्यवस्था को चाकचौबंद करने का काम शुरू हो गया है।