हिंदुस्तान केबल्स की खाली जमीन में नए उद्योगों की संभावनाएं, उद्योग विभाग की टीम ने किया दौरा

हिंदुस्तान केबल्स कारखाना के बंद होने के बाद करीब 947.27 एकड़ जमीन पर निरंतर अतिक्रमण हो रहा है। हालाँकि अब भी हिंदुस्तान कैबल्स की बहुत जमीन खाली पड़ी है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
21 SALANPUR

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: पश्चिम बंगाल उद्योग विभाग के उच्च अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह हिंदुस्तान केबल्स की खाली जमीन का दौरा किया। अधिकारियों ने हिंदुस्तान केबल्स के बंद पड़े स्कूलों, कार्यालयों, कारखानों, आवासों समेत मैदानों का दौरा किया। वही इस दौरे के बाद नए उद्योग की संभावना तेज होती दिख रही है। राज्य के उद्योग मंत्रालय के बिशेष सचिव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने हिंदुस्तान केबल्स का दौरा किया है। बता दे हिंदुस्तान केबल्स कारखाना के बंद होने के बाद करीब 947.27 एकड़ जमीन पर निरंतर अतिक्रमण हो रहा है। हालाँकि अब भी हिंदुस्तान कैबल्स की बहुत जमीन खाली पड़ी है।