जमीनों को निगल रहे है माफिया! स्थानीय लोगों को बड़ी आपदा का डर

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस बेलगाम मिट्टी की लूट से तटबंध कमजोर हो रहा है, जिसके अजय नदी में पानी बढ़ने पर टूटने की आशंका है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
13 land summgling

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अजय नदी बांध के पास की जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी काटने से आपदा का खतरा है। गुरुवार की सुबह ही कांकसा के बिदविहार ग्राम पंचायत के अजयपल्ली इलाके में देखा गया कि जेसीबी के माध्यम से मिट्टी काटकर ट्रैक्टरों में भरी जा रही है और बिदविहार के विभिन्न स्थानों पर इसकी तस्करी की जा रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस बेलगाम मिट्टी की लूट से तटबंध कमजोर हो रहा है, जिसके अजय नदी में पानी बढ़ने पर टूटने की आशंका है। 

कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध के बगल की जमीन से कुछ दिनों से 5 से 6 ट्रैक्टरों द्वारा मिट्टी काटकर नीचे गिराई जा रही है। अजय नदी में जलस्तर बढ़ने पर कृषि भूमि और रिहायशी इलाकों के जलमग्न होने का खतरा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके के प्रभावशाली लोगों के सहयोग से बाहरी लोग इस गिरोह को चला रहे हैं और विरोध करने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। 

कांकसर ब्लॉक भूमि एवं भू-राजस्व अधिकारी मंजू कांजीलाल ने बताया, "अवैध भूमि कटान की शिकायत मिलने पर अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" स्थानीय लोगों को डर है कि अगर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो अजय नदी में बांध टूटने से यह अवैध मिट्टी की लूट बड़ी आपदा का कारण बन सकती है।