स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के बल्लभपुर इलाके में रेत खदानों पर कब्जे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटीय विवाद एक बार फिर सामने आ गया है। आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रानीगंज बल्लभपुर इलाके में तृणमूल के दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव अब खतरनाक मोड़ ले चुका है। यह विवाद पार्टी के भीतर वर्चस्व की लड़ाई और इलाके में अवैध बालू और कोयला सिंडिकेट पर नियंत्रण को लेकर है। सूत्रों के अनुसार स्थिति इतनी बिगड़ गई कि शनिवार रात दोनों गुटों में मारपीट हुई जिससे बल्लभपुर चौकी इलाके में तनाव फैल गया। इसके बाद रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बल्लभपुर इलाके में दामोदर नदी के घाटों पर कोलकाता की एक निजी कंपनी ने ड्रेजिंग का काम लिया है। इसे लेकर ही स्थानीय तृणमूल के दो गुटों पिछले कुछ दिनों से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। एक गुट जहां इस कार्य को अपना समर्थन दे रहा है, वहीं दूसरा गुट इसका लगातार विरोध कर रहा है।